Corona vaccine update
18 से ज्यादा उम्र वालों को 1 मई से वैक्सीन लगेगी । पढ़िए रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण तक वह सब कुछ जो जानना जरूरी है ... 18+ उम्र वाले वैक्सीन के लिए ऐसे कराए रजिस्ट्रेशन - कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ?
आप Co - WIN पोर्टल cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा आरोग्य सेतु पर रजिस्टर किया जा सकता है - वेबसाइट पर जाएं , अपना मोबाइल नंबर डालें । - मोबाइल पर एक OTP आएगा , उसे डालकर अकाउंट बनाएं । + नाम , उम्र , लिंग भरें और कोई एक मान्य पहचान - पत्र की कॉपी अपलोड करें । - अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और को मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करें । - टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें । इसके बाद दी गई तारीख और समय पर टीका लगवा सकते हैं । -
Corona vaccine in India
सीनियर सिटीजन फोन से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । इसके लिए कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा । अगर सेल्फ रजिस्टर नहीं करा सकते , तो नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर करवा सकते हैं । .
- वैक्सीन के लिए कौनसे दस्तावेज जरूरी हैं ?
इन 12 दस्तावेजों में से कोई एक जरूरी-
- आधार ,
- वोटर आईडी ,
- पासपोर्ट ,
- ड्राइविंग लाइसेंस ,
- PAN कार्ड ,
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड ,
- पेंशन डॉक्यूमेंट ,
- बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक ,
- मनरेगा जॉब कार्ड ,
- सांसद / विधायक का आईडी कार्ड ,
- सरकारी कर्मचारियों का आईडी
- एनपीआर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड । -
- कोरोना का टीका कहां लगवा सकते हैं ?
वैक्सीनेशन में सरकारी हेल्थसेंटर्स के साथ - साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है । यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्प होगा । - 1 मई से केमिस्ट के पास वैक्सीन मिलेगी ? वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों और राज्य सरकारों के सेंटर्स पर होंगी ।
Corona vaccine news
इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीन केमिस्ट की दुकान पर मिल जाएगी । प्राइवेट अस्पताल जो भी कीमत रखेंगे , उसकी निगरानी होगी । -
- 1 मई से वैक्सीन के दाम क्या होंगे ?
केंद्र सरकार के अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी । यूपी , बिहार , छत्तीसगढ़ , एमपी , केरल में भी मुफ्त होगी । निजी अस्पताल में शुल्क देना होगा । 1 मई से पहले वैक्सीन के दाम घोषित किए जाएंगे । -
Corona vaccine latest news
यानी निजी अस्पताल में 250 रु . में नहीं लगेगी ? नहीं ऐसा नहीं है , वैक्सीन की नई कीमतें सिर्फ तीसरे चरण के लिए हैं । 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए निजी अस्पतालों में भी पहले की ही तरह सिर्फ 250 रुपए ही देने होंगे । सरकारी केंद्रों पर तो वैक्सीन मुफ्त ही लगाई जाएगी ।
59 करोड़ से ज्यादा 18 से ज्यादा साल की आबादी है देश में , जो कुल आबादी का करीब 52 % है ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.